SSP मंजूनाथ टीम ने पकड़ी 25 लाख की चरस के साथ दो तस्कर




विजय सक्सेना.
नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उधमसिंह नगर पुलिस ने दो तस्करों को पकड़कर उनके पास से करीब 25 लाख कीमत की अवैध चरस बरामद की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर डॉ मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में दौरान चेकिंग के दौरान दिनांक 05/01/2023 को दो संदिग्ध व्यक्ति जो किच्छा की तरफ से आ रहे थे उन्हें पुराना बरेली रोड तिराहे के पास शक होने पर पकड़ा।

चैकिंग के दौरान जिनके द्वारा अपने पास चरस होना बताया गया मौके पर क्षेत्राधिकारी सितारगंज ओम प्रकाश द्वारा उ0नि0 पवन जोशी से दोनों पकड़े गए व्यक्ति लालता प्रसाद पुत्र डोरी लाल निवासी ग्राम मलकपुर मजरा बहादुरगंज थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश व शांति स्वरूप पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम कुंडलिया कुंदरा थाना नवाबगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी दामुवादुमा हाइड्रिल गेट थाना काठगोदाम की तलाशी लिवायी गयी तो दोनों व्यक्तियों द्वारा पकड़ी थैले के अंदर क्रमश 2.271 किलो ग्राम व 3.002 किलोग्राम लगभग 5.273 किलो अवैध चरस व दो मोबाइल फोन पैन कार्ड, आधार कार्ड, 1990 रूपया बरामद हुआ।

पूछताछ में उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि उक्त चरस को हम लोग हल्द्वानी मंगल पड़ाव निवासी पाठक के यहां से लाते हैं और इसको बहेड़ी क्षेत्र में बेचते हैं आप लोगों ने पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्तओं व फरार अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR NO-04/2023 धारा 8/20/29 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है। दोनों अभियुक्ताओं को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्तराष्ट्रीय बाजार में बरामदा चरस की कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गयी है। अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *