पीएम मोदी से की पत्रकारों की सुरक्षा के कानून बनाने की मांग




Listen to this article

हरिद्वार। हरियाणा में मीडियाकर्मियों पर जिस तरह निशाना बनाकर जानलेवा हमला किया गया उसके बाद पत्रकार सुरक्षा कानून की आवाज जोर शोर से उठने लगी है। हरिद्वार प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने इस घटना में बैठक कर घटना की निंदा की है। सभी पत्रकारों ने एक स्वर में पत्रकारों की सुरक्षा के लिये सख्त कानून बनाये जाने की मांग की है। जिसके संबंध में प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज सैनी के नेतृत्व में एक पत्रकारों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
शनिवार को प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज सैनी की अध्यक्षता में आकस्मिक बैठक प्रेस क्लब परिसर में की गई।

hp2

बैठक में वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ मीडिया पर लगातार जानलेवा हमले किये जा रहे है। उन्होंने हरियाणा में हुये हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि मीडिया को निशाना बनाया जाता है। जनता को सच से परिचित कराने वाले पत्रकार सुरक्षित नहीं है। जबकि हरियाणा सरकार और वहां के प्रशासन को पर्याप्त संख्या में फोर्स की तैनाती की जानी चाहिये थी। वरिष्ठ पत्रकार नरेश गुप्ता ने भी घटना की निंदा की और पत्रकारों के लिये सुरक्षा कानून की मांग की है। वही पीएस चौहान ने भी घटना की निंदा की है। बैठक में संजय आर्य, अवद्विात रमन, आशीष मिश्रा, हिंमाशु द्विवेदी, अमित शर्मा, राम अवतार संतोषी, रोहित सिखौला, श्रवण झा,रामचंद्र कन्नौजिया, नवीन चौहान सहित कई पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून को बनाये जाने की मांग की है। बैठक का संचालन महामंत्री अमित गुप्ता ने किया। जिसके बाद सभी पत्रकार एकजुट होकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और पीएम मोदी के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।