छापेमारी के दौरान गिरफ्त में आये सट्टेबाज, सट्टा सामग्री और नगदी बरामद




Listen to this article

योगेश शर्मा.
कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस ने सट्टेबाजी की सूचना पर छापेमारी करते हुए दो सटटेबाजों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से सट्टा सामग्री और 5700 रूपये की नकदी बरामद हुई हैं

अभियुक्तों के नाम विकास कुमार पुत्र रामकुमार निवासी मुखियावली भूपतवाला कोतवालीनगर हरिद्वार और दीपक सहगल पुत्र सोहनलाल सहगल निवासी आदर्श नगर खडखडी कोतवाली नगर हरिद्वार बताए गए हैं।

सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईबाडी करने पर अभियुक्त गण के विरूद्ध कोतवाली नगर हरिद्वार में मु0अ0सं0 53/23 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम
1- SI खेमेन्द्र गंगवार (प्रभारी चौकी खड़खड़ी) को0नगर
2- HC 211 हरेन्द्र सिंह को0नगर
3- C. 256 सुमन डोभाल को0नगर