टिफिन में विस्फोटक लेकर जनपद में घुसने की खबर पर पुलिस ने दबोचे संदिग्ध स्कॉर्पियो सवार बदमाश




नवीन चौहान.
हरिद्वार पुलिस विपरीत परिस्थितियों में भी खुद को मुस्तैद रखने की तैयारियों को परख रही है। इसी क्रम में अलग अलग टास्क देकर एसएसपी हरिद्वार मॉक ड्रिल करा रहे हैं। इस दौरान जो थोड़ी बहुत कमी सामने आ रही है उसे तुरंत सुधार कर दूर करने के निर्देश भी वह दे रहे हैं। इसी क्रम में अज्ञात बदमाशों द्वारा विस्फोटक लाने की सूचना पर मॉक ड्रिल करायी गई।

पुलिस के मुताबिक 10.01.23 को देर शाम वायरलेस सेट के माध्यम से एक UK 07 नंबर की काली स्कॉर्पियो में सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा जनपद में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए विस्फोटक सामग्री लेकर आने की गुप्त सूचना प्रसारित की गई। स्कॉर्पियो का संभावित रूट रुड़की-हरिद्वार हाइवे होने की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी बहादराबाद द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए फोर्स को आवश्यक अस्लाह, लाठी-डंडों, बॉडी प्रोटेक्टर आदि सुरक्षा उपकरण सहित थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

दौरान चेकिंग गाड़ी का मॉडल और नम्बर वेरिफिकेशन करते हुए पुलिस टीम ने बहादराबाद टोल पर दोनो तरफ से घेराबंदी कर उक्त संदिग्ध वाहन को रोका। फोर्स द्वारा तत्काल संदिग्ध वाहन को कवर करते हुए बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिए मजबुर करते हुए वाहन के दरवाजे में छिपाया हुआ टिफिन बरामद किया गया।

आगामी मकर संक्रांति स्नान पर्व एवं 26 जनवरी के दृष्टिगत मॉक ड्रिल की मॉनीटरिंग कर रहे एसएसपी श्री अजय सिंह ने रिएक्शन टाइम, घेराबंदी और सुरक्षा उपाय के साथ संदिग्ध को आत्मसमर्पण के लिए विवश करने पर फोर्स की पीठ थपथपाई। साथ ही अजय सिंह द्वारा ऐसे मौके पर सुरक्षा उपकरण, अस्लाह एवं बैरिकेडिंग दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए।

इस दौरान एसएसपी द्वारा आगामी पर्वों के दृष्टिगत जनपद पुलिस बल को हाई अलर्ट पर रहते हुए होटल, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, प्रत्येक संदिग्ध इत्यादि को लगातार चेक करने हेतु अधीनस्थों को सचेत रखते हुए लगातार चेकिंग करने के भी निर्देश दिए गए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *