नवीन चौहान.
प्रदेश में हाल ही संपन्न हुई पटवारी परीक्षा पर भी पेपर लीक होने की आशंका जतायी जा रही है। चार दिन पहले हुई पटवारी परीक्षा में पेपर लीक होने की आशंका के चलते एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि इस मामले में लक्सर से तीन लोगों को एसटीएफ द्वारा पूछताछ के लिए ले जाने की चर्चा सामने आ रही है। इस पूरे मामले में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
लेकिन एसटीएफ के सूत्रों की मानें तो पेपर परीक्षा से एक दिन पहले पेपर हल कराया गया था। कई अभ्यर्थियों को पेपर मुहैया कराया गया था।
इस बार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पटवारी परीक्षा कराई थी। बताया जा रहा है कि जल्द ही पूरा सच सामने आएगा।