योगेश शर्मा.
कोतवाली लक्सर पुलिस ने अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की। पुलिस ने प्रतापपुर रायसी/ सुल्तानपुर में चोरी छिपे कोहरे की आड में गंगा नदी में बुग्गियों/ ट्रेक्टर ट्राली से अवैध खनन किये जाने पर यह छापेमारी की।
इस दौरान पुलिस ने 4 बुग्गियों व 1 ट्रेक्टर ट्राली को अवैध खनन सामग्री भरी होने पर सीज किया। खनन के सम्बन्ध में रिपोर्ट एसडीएम हरिद्वार/ लक्सर को प्रेषित की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।
पुलिस टीम
- उ०नि० पुनीत दनौसी-चौकी प्रभारी रायसी
- उ०नि० मनोज नौटियाल- चौकी प्रभारी सुल्तानपुर
- हे०का० पंचम
- कानि० देवेंद्र
- कानि० बलदेव