योगेश शर्मा.
कोतवाली लक्सर पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों से चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैै। पुलिस का दावा है कि इनमें से एक के पास से चोरी की बाइक और दूसरे के पास से ट्रैक्टर के पार्ट बरामद हुए हैं।
कोतवाली लक्सर पुलिस के मुताबिक दिनांक 11/01/23 को कोतवाली लक्सर में ट्रैक्टर के पार्ट व बाइक चोरी संबंधी मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस घटनाओं के खुलासे में जुटी थी।
उक्त मामले में गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त नितिन पुत्र रामपाल निवासी गंगादासपुर रायसी, लक्सर को चोरी ट्रैक्टर पार्ट्स के साथ व अभियुक्त शादाब पुत्र शमशाद निवासी इस्लामनगर लंढौरा, मंगलौर को चोरी की बाइक (सुपर स्प्लेंडर) के साथ दबोचा गया।
पुलिस टीम
01.व०उ०नि० अंकुर शर्मा
- उ०नि० पुनीत दनौसी
- उ०नि० हरीश कुमार
- कानि० बलदेव
05.का० शूरवीर - का० मनोज वर्मा