फरार सविंदर को ढूंढेगी एसआईटी, एसएसपी ने 12 सदस्यों की टीम का किया गठन




Listen to this article

हरिद्वार। हरिद्वार की पुलिस फिलहाल हरिद्वार के लोगों की गाढ़ी कमाई के पैसे लेकर फरार हुए सविंदर का पता नहीं लगा सकी है। सविंदर की तलाश में हरिद्वार पुलिस उन हर ठिकानों पर उसकी तलाश में दबिश दे रही हैं जहां उसके होने की संभावना है। लेकिन पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है। अब सरदार सविंदर की तलाश में एसएसपी ने एसआईटी को लगाया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सविंदर पुलिस की पकड़ में होगा।
हरिद्वार के पुलिस कप्तान कृष्ण कुमार वीके ने फरार आरोपी सविंदर को गिरफ्तार करने के लिये एसपी क्राइम के नेतृत्व में 12 सदस्यों की एसआईटी गठित की है। इसके अलावा एसओजी की टीम को भी सविंदर का पता लगाने के लिए लगाया हुआ है। पुलिस ने सविंदर के आॅफिस से कब्जे में लिये गये तमाम दस्तावेजों की भी जांच पड़ताल की है।
धर्मनगरी का हाईप्रोफाइल किट्टी प्रकरण पुलिस प्रशासन के लिये एक चुनौती बन गया है। इस केस में हजारों की संख्या में पीड़ित पुलिस की काबलियत की परीक्षा ले रहे है। जीआईजी मार्ट में किट्टी चलाने वाला सविंदर उर्फ राजन पुलिस की पकड़ से दूर है। जबकि उसकी पत्नी गुरमीत कौर उर्फ निशी जेल में कैद है। हरिद्वार के लोग अपने शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर अभी भी नगर कोतवाली पहुंच रहे है। पीड़ितों के प्रार्थना पत्र का आंकड़ा दो हजार को पार कर गया है। इस केस में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने और पीड़ितों को राहत दिलाने के लिये सरकार की ओर से पुलिस प्रशासन पर दबाव है। जबकि पुलिस कप्तान कृष्ण कुमार वीके खुद इस पूरे केस को गंभीरता के साथ देख रहे हैं। उन्होंने फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये एसआईटी गठित कर दी है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि किस व्यक्ति के कितने पैसे सविंदर के पास हैं यह उसकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में ही सामने आएगा।