पत्रकारों की सुरक्षा के लिये बनाया जाये पत्रकार सुरक्षा कानून




Listen to this article

हरिद्वार। हरियाणा में पत्रकारों पर जानलेवा हमले के बाद प्रेस क्लब हरिद्वार के पत्रकार मुखर हो गये है। पत्रकारों सुरक्षा कानून की मांग को लेकर पत्रकारों ने एक दिन का सांकेतिक धरना सिटी मजिस्टेट कार्यालय पर दिया। सभी पत्रकारों ने एक स्वर में पत्रकारों की सुरक्षा के लिये सख्त कानून बनाने जाने की आवाज बुलंद की। इसके संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिटी मजिस्टेट के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया है। सभी पत्रकारों ने पत्रकारों पर होने वाले हमले की कठोर शब्दों में निंदा की है। रविवार को प्रेस क्लब हरिद्वार के सभी पत्रकारों ने सिटी मजिस्टेट कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुये वरिष्ठ पत्रकार रजनीकांत शुक्ल ने कहा कि जनता की आवाज को उठाने वाले पत्रकार भारत में सुरक्षित नहीं है। पत्रकारों पर आये दिन हमले होते है। जनता को सच से परिचित कराने वाले पत्रकारों को सुरक्षा मिलने की जरुरत महसूस की जाने लगी है। इसके लिये भारत सरकार को एक सख्त कानून बनाना चाहिये। ताकि पत्रकार बेखौफ होकर पत्रकारिता धर्म का पालन कर सके। वरिष्ठ पत्रकार नरेश गुप्ता ने भी पत्रकार कानून को जल्द बनाने की आवाज उठाई। प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज सैनी ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिये कानून बनाने के लिये लंबी लड़ाई की जरुरत है। इसके लिये सभी पत्रकारों को एकजुट होकर इस मुहिम को जारी रखना होगा। वहीं नवीन पांडेय, मुदित अग्रवाल, आदेश त्यागी, धर्मेंद्र, राहुल वर्मा, आशीष मिश्रा सहित तमाम पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून को बनाने की मांग उठाई। धरने में गोपाल रावत, राजकुमार, कौशल सिखौला,अविक्षित रमन, रामचंद्र कन्नौजिया, मुकेश वर्मा सहित प्रेस क्लब से जुड़े सभी पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर दयाल शर्मा ने किया।