हरिद्वार। बार्डर सिक्योरिटी फोर्स से भगोड़ा घोषित एक व्यक्ति को रानीपुर पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के दो अन्य साथियों को भी पुलिस ने दबोच लिया है। तीनों बदमाशों ने चाकू के बल पर एक युवक से साढ़े तीन हजार रुपये की नकदी लूट ली थी। घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की है।
रोशनाबाद सिडकुल की एक कंपनी में कार्य करने वाला युवक सुरेंद्र पुत्र वीर सिंह निवासीसदरपुर, मतलबपुर मुरादाबाद यूपी शनिवार की शाम को आटो से घर जा रहा था। इसी आटो में तीन अन्य युवक सवार हो गये। कुछ दूरी पर जाकर जब युवक आटो से उतरा तो वह तीनों युवक भी उतर गये। तीनों युवकों ने चाकू के बल पर सुरेंद्र को डरा धमकाकर साढ़े तीन हजार की नकदी लूट ली और फरार हो गये। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम को दी। पुलिस ने पीड़ित से तीनों युवकों के हुलिये जानकर चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान रानीपुर कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया। जब तीनों की पहचान पीड़ित को कराई तो उसने पकड़े गये युवकों को लूट करने वाले व्यक्ति के रुप में की। पूछताछ में तीनों युवकों ने अपने नाम रवि कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी चांदपुर बिजनौर, पीयूष कुमार पुत्र बृजेश कुमार निवासी मिर्जावाली, नगीना, बिजनौर और रमेश पुत्र छोटे लाल निवासी कमलपुर, नगीना, बिजनौर बताया। पीयूष बीएसएसफ से भगोड़ा घोषित है। तीनों सिडकुल की कंपनी में ही काम करते है। घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
भगोड़े जवान ने की लूट की वारदात, तीन आरोपी गिरफ्तार




