पुलिस के खौफ से एक भाजपा नेत्री ने लौटाई किट्टी की रकम, जानिये कौन है वो




Listen to this article

हरिद्वार। किट्टी प्रकरण में एक दंपति के करोड़ों रुपये डकारने के बाद दूसरे किट्टी संचालकों में हडकंप मचा हुआ है। किट्टी का धंधा करने वाले दूसरे लोग खौफ के साये में जी रहे है। किट्टी संचालकों को पुलिस की पूछताछ का उनको डर सता रहा है। इसी के चलते एक अन्य किट्टी संचालिका ने मध्य हरिद्वार के होटल में बैठकर किट्टी कारोबार में पैसा निवेश करने वाले लोगों की रकम लौटाई है। भाजपा से जुड़ी इस नेत्री का किट्टी के धंधे में बड़ा कारोबार है।
पुराना रानीपुर मोड़ के पास जीआईजी मार्ट में एक सविंदर और उसकी पत्नी गुरमीत कौर किट्टी का अवैध धंधा करती थी। शहर के करीब 25 हजार से अधिक लोगों ने करोड़ों रुपये का निवेश किट्टी में किया था। किट्टी प्रकरण तब गरमाया जब सविंदर अचानक शहर से  भाग गया। पीड़ितों ने हंगामा किया तो पुलिस ने सविंदर की पत्नी गुरमीत कौर को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गुरमीत को जेल भेजकर फरार सविंदर की तलाश शुरू कर दी। किट्टी प्रकरण की गूंज जब सरकार के कानों तक गूंजनी शुरू हुई तो डीएम और एसएसपी ने पीड़ितों को इंसाफ दिलाने में तत्परता दिखानी शुरू कर दी। डीएम और एसएसपी के सख्त तेवरों को देख किट्टी का धंधा करने वाले अन्य लोगों में खौफ दिखाई देने लगा। पुलिस प्रशासन के भय का ही असर है कि एक भाजपा से जुड़ी एक किट्टी संचालिका ने अपने किट्टी से जुड़े सभी लोगों को एक होटल में बुलाया। सूटकेश में नोट लेकर आये संचालिका के पति ने कहा कि जिसको किट्टी डूबने का डर है वो अपना पैंसा ले जा सकता है। ये बात सुनने के बाद करीब दो दर्जन लोगों ने अपनी रकम वापिस ले ली। जबकि कई लोगों को रकम देने के लिये वक्त दिया गया है। बताते चले कि हरिद्वार शहर में कई लोग अवैध तरीके से किट्टी चलाने का धंधा करते है। रानीपुर मोड के सविंदर के बाद कनखल क्षेत्र से एक दंपति लाखों की रकम लेकर फरार हो गया है। ये किट्टी प्रकरण पुलिस के लिये सिरदर्द बन गया है। पुलिस इस सिरदर्द को खत्म करने के लिये इन किट्टी के धंधे को पूरी तरह से समाप्त करने जा रही है।