उधमसिंह नगर में नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए DM-SSP ने कसी कमर




Listen to this article

नवीन चौहान.
लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा 12 फरवरी को होने वाली राजस्व उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा को सकुशल और नकलविहीन संपन्न कराने के लिए उधमसिंह नगर पुलिस ने कमर कस ली है। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने परीक्षा केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी।

परीक्षा से एक दिन पहले जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर ने पटवारी/लेखपाल परीक्षा की तैयारियों के संबंध में ब्रीफिंग ली। बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 CrPC लागू रहेगी। बताया कि परीक्षा कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। इलेक्शन की तरह से सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड द्वारा रविवार दिनांक 12.02.2023 को जनपद उधमसिंह नगर में पटवारी/लेखपाल की लिखित परीक्षा का 47 परीक्षा केंद्रों पर आयोजन होगा। सुरक्षा के तहत उधमसिंह नगर जनपद में परीक्षा के लिए 2 सुपर ज़ोन, 5 ज़ोन व 19 सेक्टर बनाए गए हैं।

पटवारी/लेखपाल की लिखित परीक्षा हेतु परीक्षा का आयोजन सुबह 11:00 बजे से 13:00 बजे निर्धारित है। आयोग द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों की प्रवेश पत्र के साथ पृथक-2 वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

प्रवेश-पत्र न दिखाने की दशा में उन्हें परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने हेतु प्रवेश पत्र के साथ आवेदन पत्र में उल्लिखित फोटो पहचान-पत्र की प्रति साथ लाना होगा।

किसी भी प्रकार के इलैक्ट्रोनिक एवं संचार उपकरणों जैसे मोबाइल, पेजर, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, घड़ियां इत्यादि को परीक्षा केन्द्र पर लाना/ उपयोग में लाया जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। नकलचियों व उनकी सहायता करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद के परीक्षा केंद्रों में धारा 144 लागू रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के बाहर जहां पुलिस मुस्तैद रहेगी वहीं साइबर सेल और अन्य पुलिस टीम भी परीक्षा पर अपने अपने स्तर से नजर रखेंगी।