नवीन चौहान.
अल्मोडा की नई एसएसपी अब रचिता जुयाल होंगी। शासन ने अल्मोडा के एसएसपी प्रदीप कुमार राय को 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार का सेना नायक बनाया है।
रचिता जुयाल अभी तक राज्यपाल के परिसहाय के पद पर तैनात थी। पुलिस मुख्यालय में तैनात पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव को राज्यपाल का नया परिसहाय बनाया गया है।
