हरिद्वार के 63 हेडकांस्टेबल के कंधों पर लगा स्टार, SSP ने दी बधाई




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार जिले के 63 हेडकांस्टेबल प्रमोशन के बाद ASI बन गए हैं। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने इन्हें स्टार पहनाकर बधाई दी। इस दौरान अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

मुख्यालय द्वारा जारी सूची के तहत वरिष्ठता क्रम में अपर उप निरीक्षक (ASI) बने जनपद हरिद्वार के 63 हेडकांस्टेबल्स को आज एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह एवं अन्य प्रभारीगण द्वारा कंधे पर स्टार पहनाकर प्रमोशन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

इस दौरान प्रमोट हुए जवानों की खुशी में शामिल होते हुए संगी साथियों द्वारा मिष्ठान इत्यादि वितरित कर पदोन्नति प्राप्त करने वाले अपने साथी को बधाई दी।

एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा सभी को प्रमोशन के बाद बढ़ी जिम्मेदारियों को और अधिक तन्मयता एवं निष्ठा से निभाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।