विजय सक्सेना.
फर्जी डीजी बनकर उधमसिंह नगर में घूमना पड़ा उस वक्त महंगा पड़ गया जब पुलिस ने पकड़कर हवालात भेज दिया।
उधम सिंह नगर पुलिस के मुताबिक आरोपी नीली बत्ती लगी कार में घूम रहे थे। इनके पास अवैध असलाह भी बरामद हुए।
आरोपी अपने को वीआईपी बताकर कर रौब गालिब कर रहे थे। अवैध असलाह के साथ बॉक्सर लेकर मॉल में घूम रहे थे।
पंतनगर पुलिस ने धारा 151 में आरोपियों का चालान किया, इसके अलावा अभियुक्तों के पांच वाहन सीज किये।