हरकत में हरिद्वार पुलिस, अवैध खनन में दो ट्रक सीज़




Listen to this article

योगेश शर्मा.
थाना भगवानपुर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो डम्फर 16 टायरा सीज किये हैं। पुलिस के मुताबिक भगवानपुर क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 2 ट्रक 16 टायर uk07cd 0548 व up14jt 9301, अवैध खनन में सीज किये गये। अवैध खनन की रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है

पुलिस टीम
1 si लोकपाल परमार
2 का0 संजय रावत
3 का0 सचिन