अपहरण के बाद छात्र की गोली मारकर हत्या, गांव बना छावनी




Listen to this article

मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्र में कक्षा 10 में पढ़ने वालने एक छात्र का अपहरण कर गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से पहले अपहर्ताओं ने परिजनों से 50 लाख की फिरौती मांगी। इस घटना से गांव में जहां हड़कंप मचा है वहीं तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
इंचौली के नवीपुरा गांव निवासी रणवीर का बेटा शिवा कक्षा 10 का छात्र था। सोमवार को वह स्कूल के लिए निकला था लेकिन शाम तक वापस नहीं आया। परिजनों को चिंता हुई तो उन्होंने शिवा के मोबाइल पर फोन किया। फोन किसी अंजान व्यक्ति ने उठाया और कहा कि शिवा उनके कब्जे में है। यदि शिवा उन्हें सही सलामत चाहिए तो 50 लाख रुपये लेकर आ जाओ वरना वह जिंदा नहीं मिलेगा। शिवा का अपहरण होने की बात पता चलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण उस स्थान पर पहुंचे जहां शिवा को देखे जाने की बात सामने आयी। ग्रामीणों ने शक के आधार पर एक गन्ने के खेत को घेर कर शिवा की तलाश की। इस दौरान खेत में छुपे बैठे बदमाशों को जब लगा कि वह पकड़े जाएंगे उन्होंने खेत में बंधक बनाकर रखे गए शिवा को गोली मार दी और वहां से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण उस ओर दौड़े। वहां उन्हें शिवा लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। ग्रामीण घायल शिवा को लेकर अस्प्ताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने शिवा को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर एसएसपी मंजिल सैनी पहले अस्पताल और फिर मौके पर पहुंची। एसएसपी मंजिल सैनी ने घटना के खुलासे के लिए एसपी क्राइम को लगाया गया है।