पत्नी से झगड़े के बाद नाराज पति ने लगाई फांसी, मौत




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार में एक युवक के आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. सूरज चौधरी उम्र 28 साल पुत्र जगत सिंह निवासी ग्रीन सिटी रूद्र बिहार के पीछे जमालपुर कलां का उसकी पत्नी से विवाद हुआ. जिसके बाद सूरज ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

आत्महत्या करने की सूचना पर जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर मौके पर पहुंचे. कमरे की तलाशी ली तो कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना कनखल क्षेत्र की है। वहीं इस घटना के बाद सूरज के परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। परिजनांे की तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।