अज्ञात युवक की गोली मार कर हत्या, पहचान छुपाने के लिये शव का चेहरा भी कुचला




Listen to this article

मुजफ्फरनगर। मंगलवार को यूपी सरकार ने छह माह का अपना कार्यकाल पूरा करने पर प्रदेश में अपराध कम होने का दावा किया। तो बदमाशों ने मुजफ्फरनगर जिले के भंवरा कलां थानाक्षेत्र में मंगलवार की सुबह सारतू गांव के जंगल में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर इस दावे की हवा निकाल दी। युवक की गोली मार कर हत्या करने के बाद उसकी शिनाख्त न हो सके इसके लिये बदमाशों ने युवक का चेहरा पत्थर से कुचल दिया। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। भवरा कलां के सारतू गांव में रहने वाले किसान राधेश्याम नित्यक्रिया के लिए मंगलवार की सुबह जंगल की ओर गए थे। तभी उनकी नजर खून से लथपथ एक युवक के शव पर पड़ी। घटना को लेकर किसान ने स्थानीय लोगों को जानकारी देने के साथ साथ पुलिस को भी सूचित किया।