लापता महंत की तलाश में उत्तराखंड पुलिस ने खंगाले मेरठ के होटल




Listen to this article

मेरठ। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत मोहनदास की तलाश में उत्तराखंड पुलिस ने मेरठ के होटल और धर्मशालाओं को खंगाला। बताया गया कि महंत के मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन मेरठ में ही मिली थी। उत्तराखंड़ पुलिस ने यहां यूपी एसटीएफ की टीम को साथ लेकर होटलो में चेकिंग करायी।
बतातें महंत मोहनदास 15 सितंबर से लापता हैं। वह हरिद्वार से लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुए थे। महंत की तलाश में देहरादून एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस की टीम मेरठ में ही डेरा डाले है। सूत्रों के मुताबिक महंत की अंतिम लोकेशन मेरठ के आनंदपुरी इलाके में मिली थी। यह लोकेशन सिटी स्टेशन के पास है। पुलिस ने स्टेशन से कालोनी की ओर जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। एसपी सिटी मानसिंह चौहान ने बताया कि लापता महंत मोहनदास की तलाश के लिए पुलिस थानों में फोटो भेज दिए गए हैं। उत्तराखंड पुलिस के साथ मिलकर हर संभव प्रयास लापता महंत की बरामदगी के लिए किए जा रहे हैं।