Prostitution: नाबालिग को खरीदकर देह व्यापार कराने वाली महिला समेत दो गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा काशीपुर क्षेत्र में
नाबालिग को खरीदकर उससे जबरन अवैध देह व्यापार करने वाली महिला समेत दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई दर्ज कराए गए मुकदमे के आधार पर की है।

पुलिस के मुताबिक वादिनी द्वारा थाना काशीपुर पर दी गई तहरीरी सूचना पर एफआईआर नम्बर 217 / 2023 धारा 363/366 / 376 / 372 / 373 / 323 /506 भादवि 5/6 पॉक्सों अधिनियम व 5/6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देश पर नाबलिक को जिस्म फिरोसी के धंधे में खरीदकर बेचकर लाने वाले अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी के लिये तत्काल पुलिस टीम का गठन कर अभियोग का खुलासा करने के निर्देश दिये गए।

निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर द्वारा अलग- अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा अलग- अलग पतारसी एंव सुराग कर अभियुक्त गणों के ठिकानों पर दबिश दी गयी। दिनांक 03.05. 2023 को मुकदमा वाला की विवेचक निरीक्षक प्रतिमा भटट प्रभारी महिला हैल्प लाईन काशीपुर के द्वारा मय पुलिस टीम के मुकदमा वाला के नामजद अभियुक्त रेहान व गुड़िया के घर पर दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया गया।