Revenue Sub-Inspector Physical Efficiency Test: राजस्व उपनिरीक्षक शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों ने दिखाया अपना दमखम




नवीन चौहान.
हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद में बुधवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व उप निरीक्षक(पटवारी/लेखपाल) लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा आयोजित की गयी।

जनपद टिहरी एवं पिथौरागढ के अभ्यर्थियों की आज की शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा में कुल 67 महिला अभ्यर्थियों में से 66 ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 64 महिला अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुई साथ ही इस परीक्षा में कुल 186 पुरुष अभ्यर्थियों में से 180 पुरुष अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिनमें से 168 पुरुष अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।

उल्लेखनीय है कि जनपद देहरादून, बागेश्वर व पौड़ी गढ़वाल,नैनीताल व चम्पावत, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोडा, चमोली के अभ्यर्थियों की परीक्षा पूर्व में ही चुकी है। यह परीक्षा 5 मई तक होनी है, जिसमे अलग-अलग दिनों में अलग-अलग जनपदों के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे।

आज महिला तथा पुरुष अभ्यर्थियों का शारीरिक नाप-जोख प्रातः 9.00 तक पूर्ण हो चुका था, लेकिन लगातार बारिश होने के कारण, उनकी दौड़ नहीं कराई जा सकी थी, इसको देखते हुए समिति की ओर से उपस्थित महिला तथा पुरुष अभ्यर्थियों को दोपहर के भोजन की व्यवस्था कराई गई। बारिश रुकने के पश्चात दौड़ का आयोजन 2.45 से 4.00 बजे तक कराया गया । दिनांक 4 मई 2023 को जनपद उधम सिंह नगर के लेखपाल संवर्ग हेतु शारीरिक मानक परीक्षा के अंतर्गत दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि विपुल जैन, सावेज अनवर, समिति सदस्य जूही मनराल पुलिस उपाधीक्षक हरिद्वार, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला क्रीडा अधिकारी प्रदीप कुमार, सहायक भूलेख अधिकारी हरिहर उनियाल, सांख्यिकीय अधिकारी मदन बिष्ट आदि उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *