एसटीपी का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम




Listen to this article

हरिद्वार. जिलाधिकारी दीपक रावत ने नमामी गंगे योजना के तहत गंगा की स्वच्छता को बनाये रखने के लिए जनपद के विभिन्न नालों का गंदा पानी गंगा में विलय होने से रोकने के लिए ज्वालापुर कस्साबान नाले तथा सराय एसटीपी की बीच पांच किमी. लम्बी पाइप लाइन बिछाये जाने के कार्यों का आज स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों द्वारा जानकारी लिये जाने पर उन्होंने बताया कि उक्त नाला शहर का सबसे बड़ा नाला है। नाले का पानी गंगा में न पहुंचे इसके लिए नाले के पानी की सप्लाई सीधे सराय स्थित सीवरेज ट्रीटेमेंट प्लांट में किये जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

Sarai STP Lab Inspection

जिलाधिकारी ने सराय एसटीपी का भी निरीक्षण किया। गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए शुरू किये गये पाइप लाइन के कार्यो से नाले का गंदा पानी ट्रीटमेंट किये जाने की विस्तृत जानकारी डीएम ने जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों से ली। पेयजल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर आर के जैन ने बताया कि प्लांट की क्षमता 18 एमएलडी की है। जो प्रतिदिन एक करोड़ बीस लीटर पानी को ट्रीट कर सकता है। नाले का पानी आने के बाद भी प्लांट कार्य कर सकता है।

Sarai STP ka Nirikshan karte Dm sahab1

अधिकारियों ने कहा कि ट्रीट हो चुका पानी प्रदूषण से मुक्त होने के बाद सिंचाई कार्यो के लिए एकदम उपयुक्त हो जाता है। वर्तमान में यह पानी रानीपुर सूखी नदी में सप्लाई किया जा रहा है। शीघ्र ही प्लांट के पानी का प्रयोग सिंचाई में किये जाने के लिए कैनाल नेटवर्क तैयार कर वहां पानी सप्लाई किया जायेगा।

Sarai STP ka Nirikshan karte Dm sahab2

जिलाधिकारी ने ट्रीटड पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए प्लांट में स्थापित लैब का भी निरीक्षण किया तथा जल की शुद्धता निर्धारित करने वाले मानकों का भी समीक्षा की।