Kalyugi son arrested: पिता का हत्यारा कलयुगी बेटा गिरफ्तार, पिता के साथ मारपीट कर की थी हत्या




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोतवाली रूड़की पुलिस के मुताबिक दिनांक 30/04/2023 को कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत मोहन पुरा रुड़की निवासी जोगिंदर उर्फ अमित लाला ने मारपीट कर अपने पिता रामपाल की हत्या की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर पंचायतनामा की कार्यवाही की गई।

जिस संबंध में मृतक के दूसरे बेटे भूपेंद्र ने खुद के भाई जोगिंदर उर्फ अमित लाला के विरुद्ध अपने पिता की हत्या के संबंध में कोतवाली रुड़की पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी जोगिंदर उर्फ अमित लाला को गोलभट्टा मोहनपुरा से दबोचने में सफलता हासिल हुई।

अभियुक्त को आज दिनांक 04/05/2023 को मा0 न्याया0 के समक्ष रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया , मा0 न्याया0 द्वारा अभियुक्त को 14 दिवस के न्यायिक अभिरक्षा में रुड़की उपकारागार भेजा गया।

पुलिस टीम-
1- उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट

  1. HC बिरेश खत्री
    3 .कॉन्स अनिल चौहान