हरिद्वार। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि टायलेट के सिस्टन से ही प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद होता है। अगर सिस्टन में बोटल से पानी भरकर डाला डाला जाये तो इससे पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है। ऐसा करने में आपका कोई खर्चा भी नहीं आयेगा और पानी की बचत भी होगी। इस बात को अपनी आदत में डालना होगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वीआईपी घाट पर गंगा रक्षा के लिये आयोजित की गई रैली को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गंगा बातों से साफ नहीं होगी। गंगा को पवित्र और निर्मल बनाये रखने के लिये आचरण में बदलाव लाना होगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ों पर पानी का जल स्तर लगातार घट रहा है। ये गंभीर और चिंतनीय संकेत है। हम देखते ही प्रतिदिन हजारों लीटर पानी टायलेट के सिस्टन के कारण ही बर्बाद हो जाता है। एक सिस्टम में 10 लीटर पानी आता है। जो एक ही बार में बर्बाद हो जाता है। इस पानी की बर्बादी को रोकना बहुत जरुरी है। इसके लिये सभी लोगों को इस मुहिम का हिस्सा बनना होगा।
टायलेट के सिस्टन में बोतल से डाले पानी तो होगी पानी की बचत, सीएम की सलाह

