Haridwar Police: बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर 23 मकान मालिकों के काटे 2 लाख 30 हजार रुपये के चालान




Listen to this article

नवीन चौहान
एसएसपी हरिद्वार द्वारा किरायेदारों व घरेलू नौकरों का डोर टू डोर सत्यापन किये जाने हेतु दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में आज 12.05.23 को लक्सर पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर कार्यवाही करते हुए कई टीमें बनाकर कस्बा लक्सर में केशवनगर, सोसाइटी रोड में किरायेदारों एवं घरलू नौकरों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 23 मकान मालिकों के विरूद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दस हजार के कुल 02 लाख 30 हजार के चालान कर रिपोर्ट सम्बन्धित को प्रेषित की जा रही है। अभियान के दौरान 125 किरायेदारों व घरेलू नौकरों का मौके पर ही सत्यापन किया गया।