नवीन चौहान.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नया रूप देखने को मिला है। राहुल गांधी अचानक मंगलवार को ट्रक में बैठकर अंबाला आ गए, उन्होंने ट्रक को अंबाला सिटी के श्री मंजी साहब गुरुद्वारे पर रुकवाया। यहां गुरुद्वारे में माथा टेका और उसके बाद वह हिमाचल की ओर रवाना हो गए।
यहां उन्होंने कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से भी बात की। हालांकि राहुल गांधी ने अचानक से ट्रक में आने का कारण साझा नहीं किया। बतादें कांग्रेसी नेता राहुल गांधी पिछले कुछ समय से अलग प्रकार की राजनीति कर रहे हैं। पहले उन्होंने पदयात्रा निकाली, फिर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया। अब इस तरह से अचानक ट्रक में बैठकर सफर करते दिखायी दिये।
- हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले —विपक्ष की परेशानी ‘ईवीएम’ नहीं, ‘घुसपैठिए’
- उत्तराखंड कैबिनेट के फैसले: भूमि, भवन, शिक्षा, ऊर्जा, परिवहन और कृषि में बड़ा बदलाव
- बेरहम पति-ससुराल ने नहीं खोला दरवाज़ा, डेढ़ साल के मासूम संग ठंड में तड़पती रही रीटा
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का अभियान, नया कीर्तिमान: हरिद्वार स्वच्छ और क्लीन
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का सख्त एक्शन, गंदगी पर नाराजगी और ठोंका 25,000 का जुर्माना



