SSP के निर्देश पर हटाया गया अवैध अतिक्रमण




Listen to this article

नवीन चौहान.
अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उधमसिंह नगर में एसएसपी के निर्देश पर जसपुर व केलाखेड़ा क्षेत्र से अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के आदेशानुसार अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 25.05.2023 को क्षेत्राधिकारी काशीपुर, तहसीलदार जसपुर, प्रभारी निरीक्षक जसपुर की मौजूदगी में जेसीबी मशीन की मदद से थाना जसपुर के ग्राम राजपुर में ग्रामवासियों द्वारा तालाब की सरकारी भूमि, नालों पर किये गये अतिक्रमित स्थलों में तीन मंजिलें आवासीय भवनों को ध्वस्त किया गया।

अतिक्रमित तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया, 29 आवासीय भवनों को नोटिस जारी किये गये है जिन्हें ध्वस्त करने की कार्यवाही जारी है। इसके अतिरिक्त केलाखेड़ा क्षेत्र में भी क्षेत्राधिकारी बाजपुर, तहसीलदार बाजपुर व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत के साथ केलाखेड़ा में 02 अवैध मजारों, 05 मकानों व 45 दुकानों को ध्वस्त किया गया।