नए संसद में तीन द्वार: गज द्वार, मकर द्वार और हंस द्वार




Listen to this article

नवीन चौहान.
नए संसद भवन में तीन द्वार बनाए गए हैं। इनमें गज द्वार से लोकसभा में सीधे प्रवेश कर सकते हैं। इसी रास्ते से पीएम सेंगोल लेकर नए लोकसभा भवन में घुसे।

मकर द्वार पुराने संसद भवन के मुख्य द्वार के ठीक सामने है। हंस द्वार अभी बंद है और उसका फिनिशिंग का काम जारी है।

संसद में तीन दीर्घा बनायी गई हैं, इनमें संगीत दीर्घा में स्वामी हरिदास, त्यागराजा के चित्र व वाद्य यंत्र, नवरस के भाव, शास्त्रीय नृत्य की स्थापत्य दीर्घा में वृहदेश्वर मंदिर-तंजौर लेकर ओरोविल-पुड्डुचेरी तक की झलक दिखाई गई है।

शिल्प दीर्घा में पत्थर, धातु, लकड़ी से लेकर कपड़ों की शिल्पकारी की झलक देखने को मिल रही है।