बहू ने बुजुर्ग सास— ससुर को मारपीट करके घर से निकाला




Listen to this article


दीपक चौहान
कलयुगी बहू ने अपने सास ससुर को मारपीट व गाली गलौच करके घर से निकाल दिया। जबकि घर में अपने मां बाप को बसा दिया। बुजुर्ग दंपति ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है। मामला कनखल थाना क्षेत्र का है।
यूपी के गाजियाबाद निवासी सीमा शर्मा पत्नी भोलेराम शर्मा निवासी राजविहार गडढा कालोनी फेस तीन जमालपुर कलां में हरिद्वार में ​रहने के लिए अपना एक मकान बनाया। सीमा शर्मा का एक बेटा आशुतोष मकान का निर्माण कार्य कराने लगा। आशुतोष को नशे की लत थी। इसी दौरान पड़ोस की ही एक युवती वैशाली से दोस्ती हो गई। वैशाली और आशुतोष में नज​दीकियां हो गई। जिसके चलते दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। शादी के बाद आशुतोष वैशाली को लेकर गाजियाबाद चला गया। वैशाली ने गाजियाबाद रहने से इंकार कर दिया और आए दिन बुजुर्ग सास सीमा और ससुर भोलेराम शर्मा से बदतमीजी करने लगी। गालियां देना और आस पड़ोस में उनकी इज्जत खराब करने लगी। वैशाली आशुतोष को लेकर हरिद्वार के मकान में आने की जिदद करने लगी। लेकिन आशुतोष ने जाने से साफ इंकार कर दिया तो वैशाली ने सास ससुर पर ही मारपीट व उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत गाजियाबाद पुलिस को दे दी। करीब तीन महीने गाजियाबाद रहने के बाद वैशाली मां पिता के साथ हरिद्वार अपने मायके आ गई। वही जब सीमा शर्मा और भोलेराम जमालपुर कलां के अपने मकान में आए। इस सीमा शर्मा मकान से बाहर गए तो वैशाली आ धमकी और ताले तोड़कर घर में प्रवेश कर गई। जब सीमा शर्मा व भोलेराम को वैशाली की हरकत का पता चला तो वह तत्काल मकान पर पहुंचे। सीमा का आरोप है कि वैशाली ने मारपीट व गाली गलौच करके घर में नही घुसने दिया। मकान को अंदर से बंद कर दिया। जिसके बाद से बुजुर्ग दंपति दर दर की ठोकरे खाने को विवश है।