नवीन चौहान.
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बयान दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस और एसआईटी की टीम गोंडा जिले के विश्नोहरपुर में पहुंची। यहां टीम ने सांसद के अलावा उनके करीबी, परिजन और सहयोगियों समेत 12 लोगों के बयान दर्ज किये।
महिला पहलवानों के आरोपों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस और एसआईटी रविवार की रात विश्नोहरपुर पहुंची। गोंडा जिले में नवाबगंज थाना अंतर्गत विश्नोहरपुर में यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद का पैतृक निवास है। पुलिस ने वहां 12 लोगों के बयान दर्ज किए।
कैसरगंज सांसद व भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह विश्वनोहरपुर गांव में ही राजनीतिक गतिविधियां संचालित करते हैं। विवेचना कर रही एसआईटी ने पूर्व में 125 गवाहों के बयान रिकॉर्ड किये थे।
एसआईटी देश के साथ ही विदेशों में कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान लगे आरोपों की जांच कर रही है। हालांकि, पुलिस विभाग के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
- सार्वजनिक स्थानो पर बैठकर जाम छलकाना पडा भारी, 19 गिरफ्तार
- गृहस्थ जीवन में रहकर तंत्र क्रिया व योग की दीक्षा से अध्यात्म की अनुभूति: करौली शंकर महादेव
- गुरु चरण यात्रा का शुभ समापन — तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में पवित्र ‘जोड़े साहिब’ की विधिवत प्रतिष्ठा
- भाजपा नेता के अवैध निर्माण पर एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई, मुकदमा दर्ज
- सोशल मीडिया पर तमंचा लहराते हुए फोटो डालना पड़ा भारी





