भाजपा नेताओं ने कर दी पुलिस की पिटाई, थानेदार को सस्पेंड करने की मांग, वीडियो वायरल




Listen to this article


दीपक चौहान
भाजपा नेताओं के द्वारा पुलिस की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। कानपुर के बर्रा थाने में भाजपा नेताओं और पुलिस में भिड़ंत हो गई। जिसके बाद भाजपा नेताओं ने पुलिस को दौड़ा दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह भागकर जान बचाई। प्रकरण यूपी का है।


विधानसभा अध्यक्ष के करीबी भाजपा नेता राकेश तिवारी धरने पर बैठे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। पुलिस और भाजपा नेताओं में झड़प हो गई। अब तमाम भाजपा नेता थानेदार को सस्पेंड करने की मांग उठा रहे है। ऐसे में विपक्षी दल योगी आदित्यनाथ की सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे है। तथा पुलिस के सुरक्षित नही होने का सवाल उठा रहे है।