मेरठ। योग विज्ञान विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा शनिवार को हस्तिनापुर स्थित जम्बूदीप में एक योग शिविर का आयोजन किया गया। योग विज्ञान विभाग के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं द्वारा स्थानीय लोगों को योग कराया तथा योग से होने वाले लाभ के बारे में भी विस्तार से बताया।

योग विज्ञान विभाग के छात्र व छात्राओं द्वारा सुमेरू पर्वत पर भी योगासन किया गया। इससे पूर्व चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार, प्रोफेसर वाई विमला, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर वीरपाल सिंह, प्रोफेसर दिनेश कुमार, प्रोफेसर गुलाब सिंह, डॉक्टर दुष्यंत चौहान, प्रोफेसर बिंदु शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर योग शिविर का शुभारंभ किया गया।

योग शिक्षक अमरपाल वह सत्यम द्वारा स्थानीय लोगों को ताड़ासन, चक्रासन, वीरभद्रासन, वज्रासन, गो विश्राम आसन तथा अनुलोम विलोम, भस्त्रिका प्राणायाम भी कराया गया। इसके पश्चात शिक्षिका ईशा पटेल ने ध्यान लगाने की विधि से लोगों को अवगत कराया तथा इस योग से होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर डॉक्टर सचिन कुमार, डॉक्टर अनिल यादव, डॉक्टर दिव्या शर्मा, डॉ स्वाति शर्मा, इंजीनियर मनीष मिश्रा, इंजीनियर मनोज कुमार, मितेंद्र गुप्ता, सर्वोत्तम शर्मा, अवधेश त्यागी, अमित शर्मा, राजीव पाल, प्रवीण शर्मा, विवेक सिद्धू आदि मौजूद रहे।
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देशों पर भूमि विवादों को एक माह में सुलझायेगी पुलिस
- उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय में नए कुलपति प्रो. रमाकान्त पाण्डेय
- कड़ाके की ठंड के चलते 15 जनवरी को स्कूलों में अवकाश
- प्रेम हॉस्पिटल की अनूठी पहल, निशुल्क जांच के साथ गरीब मरीजों के लिए मुफ्त सर्जरी का संकल्प
- तप, त्याग और सनातन संस्कृति के संवाहक थे ब्रह्मलीन स्वामी चेतनानंद गिरि महाराज : श्रीमहंत रविन्द्र पुरी



