नवीन चौहान.
हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने 30 जून के बाद अगले आदेशांे तक जनपद की गंगा और सहायक नदियों में खनन और चुगान पर रोक लगा दी है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार वर्षा ऋतु में गंगा एवं सहायक नदियों के जलस्तर मंे वृद्धि होने के दृष्टिगत जनपद हरद्वार में संचालित समस्त आर.बी.एम. चुगान/मिट्टी खुदाई हेतु निर्गत अनुज्ञापत्र/अनुमति पर दिनांक 30.06.2023 के सूर्यास्त के पश्चात अग्रिम आदशों तक रोक लगाई जाती है।
समस्त पट्टाधारक/अनुज्ञाधारक दिनांक 30.06.2023 के सूर्यास्त के पश्चात दिनांक 30.09.2023 तक खनन कार्य बंद करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया है कि आदेश का उल्लंधन पाये जाने पर अवैध खनन माना जायेगा तथा उत्तराखण्ड उपखनिज परिहार नियमावली एवं भारतीय दंण्ड संहिता के सुसंगत प्राविधानों के अर्न्तगत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
- पतंजलि के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति, प्रस्तावित दौरे को देख प्रशासन ने तैयारियों को परखा
- मंजूनाथ टीसी को मिली नैनीताल की जिम्मेदारी, हरिद्वार के एसपी सिटी भी बदले
- लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर वर्षभर चलेंगे राष्ट्रीय एकता व आत्मनिर्भरता के कार्यक्रम — सांसद त्रिवेंद्र रावत
- लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर वर्ष भर चलेंगे कार्यक्रम: सांसद
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्त कार्यवाही, जनपद में तैनात सभी सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस




