नवीन चौहान.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षराहुल गांधी गुरुवार को मणिपुर पुहंचे। यहां इंफाल पहुंचने के बाद वह राहत शिविरों का दौरा करने के लिए चुराचांदपुर की ओर जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने विष्णुपुर जिले में राहुल गांधी के काफिले को रोक दिया। पुलिस इलाके में हिंसा और आगजनी की घटनाओं को देखते हुए उन्हें आगे जाने की इजाजत नहीं दे रही है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि राहुल गांधी के काफिले को बिष्णुपुर के पास पुलिस ने रोक दिया है। राहुल गांधी का अभिवादन करने लिए लोग सड़क के दोनों ओर खड़े हैं। हम समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्होंने हमें क्यों रोका है? पुलिस का कहना है कि वे हमें इजाजत देने की स्थिति में नहीं हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रास्ते में हिंसा की आशंका के चलते काफिले को रोका गया। बिष्णुपुर जिले के उटलू गांव के पास राजमार्ग पर टायर जलाए गए और काफिले पर कुछ पत्थर भी फेंके गए। हमें ऐसी घटनाओं के दोहराए जाने की आशंका है। इसलिए एहतियात के तौर पर हमने काफिले को बिष्णुपुर में रुकने का अनुरोध किया है।
- शराब ठेके की साझेदारी के नाम पर भाजपा नेता से 24 लाख की ठगी, सात पर मुकदमा
- दहेज के लिए विवाहिता पर जुल्म, 10 लाख की मांग पूरी न होने पर घर से निकाला
- विदेश भेजने के नाम पर युवती से 11.50 लाख की ठगी
- एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल की सख्ती, जगजीतपुर को “पिल्ला गैंग” से मुक्ति
- श्री ओम विश्वविद्यालय में खेल प्रतिभाओं का उत्सव, क्रीड़ा सप्ताह का भव्य शुभारंभ



