Doctor’s Day पर राजपूत चेतना मंच ने किया चिकित्सकों को सम्मानित




Listen to this article

मेरठ।
भारतीय चिकित्सक दिवस के शुभ अवसर पर राजपूत चेतना मंच ने चिकित्सकों को सम्मानित किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि चिकित्सक रात दिन रोगियों की सेवा में अपना जीवन समर्पित रखते हैं। विकट परिस्थितियों में भी चिकित्सक धैर्य के साथ रोगियों का इलाज कर जीवन प्रदान करते हैं। चिकित्सकों का जितना भी सम्मान किया जाए उतना कम है।

वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल हो या अन्य विकट परिस्थितियां चिकित्सक अपनी सेवाएं देने से पीछे नहीं हटते हैं। सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में चिकित्सक समान रूप से रोगियों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। डॉ आदित्य कोटपाल, डॉ अवनीश कोटपाल, डॉक्टर पीके कोठारी और डॉ मानवेंद्र गौड़ को सम्मान पत्र, हाथ की घड़ी और गंगाजल का पात्र देकर और पटका पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर शैलेंद्र चौहान, राकेश सोम, महेश चौहान, रणबीर सिंह, जितेंद्र कुमार, सुमित चौहान, अजय सोम, डॉ. ओपी तोमर, रमेश चंद तोमर आदि उपस्थित रहे।