फल मंडी अध्यक्ष की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या




Listen to this article

मेरठ। फल मंडी के अध्यक्ष रहीसुउलदीन की अज्ञात बदमाशों ने सोमवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय मंडी अध्यक्ष अपनी दुकान के बाहर बैठे थे। उसी समय बाइक सवार बदमाश आए और उनके सिर में पीछे से गोली मारकर फरार हो गए। मंडी अध्यक्ष की हत्या से मंडी में सनसनी फैल गई। विरोध में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर सड़क पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक बदमाशों को पकड़ा नहीं जाएगा मंडी नहीं खोली जाएगी।