नवीन चौहान.
हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कांवड़ मेला-2023 के सफल तथा सुचारू सम्पादन के लिये पार्किंगों को खुली बोली के माध्यम से नीलाम कर पार्किंगों का ठेका आवंटित कर दिया है।
इसके लिए अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्य नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण, वीत अधिकारी, जिन्हें सदस्य नामित किया गया है, की एक चार सदस्यीय पार्किंग कमेटी गठित की गई है।

पार्किंग कमेटी ने सोमवार को खुली बोली के माध्यम से सर्वाेच्च बोली लगाने वाले ठेकेदारों को रोड़ीबेलवाला पार्किंग 1 करोड़, 75 लाख 50 हजार, चमकादड़ टापू 37 लाख 50 हजार, बैरागी कैम्प पार्किंग 18 लाख रूपये में एक वर्ष के लिये आवंटित की गयी हैं।
इनके अतिरिक्त लालजी वाला 1 लाख, गौरी शंकर/चण्डीघाट पार्किंग को 2 लाख 55 हजार, जो केवल कांवड़ मेला तक सर्वाेच्च बोली के आधार पर आवंटित किये गये हैं।
- रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया सीएमओ कार्यालय का बाबू
- रन फॉर यूनिटी में मिलकर दौड़े बच्चे, बूढ़े और जवान
- एक्शन मोड में डीएम अंशुल सिंह- लापरवाह अधिकारी सावधान, जनता की शिकायतों का होगा समाधान
- मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने दिए निर्देश, अंडरग्राउंड पार्किंग की संभावनाएं तलाशें
- बी.एम.डी.ए.वी. स्कूल पहुंची यातायात पुलिस, बच्चों को किया जागरूक



 
		
			

