नवीन चौहान.
हरिद्वार पुलिस ने स्पा सेंटरों पर अचानक छापेमारी की। इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर 08 व्यक्तियों के पुलिस एक्ट में चालान किये गए, जबकि स्पा मालिकों के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई। स्पा सेंटर सीज करने हेतु रिपोर्ट संबंधित को प्रेषित की गई है।

थाना सिडकुल पुलिस के अनुसार दिनांक 05/07/23 को एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर सिडकुल पुलिस द्वारा सिडकुल क्षेत्रांतर्गत पेंटागन स्थित स्पा सेंटर ग्रीन व फ्लोट एंड फ्लाई स्पा सेंटर पर छापेमारी की गई।
उक्त स्पा सेंटरों में कमियां एवं अनियमितता पाए जाने पर 08 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालान कर स्पा सेंटर मलिकों के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर स्पा सेंटरों को सीज करने हेतु रिपोर्ट संबंधित को प्रेषित की गई।
- सेवानिवृत्त हुए आईजी एन.एस. नपलच्याल व डीएसपी नवीन चन्द्र सेमवाल
- हरिद्वार नगर निगम की हेल्पलाइन: कुत्तों से जुड़ी शिकायतों के लिए एक कॉल
- HARIDWAR हरिद्वार में मास्टर प्लान और यूनिटी मॉल पर सरकार का फोकस, डॉ. आर. राजेश कुमार
- रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों दबोचे गए इंस्पेक्टर साहब, रकम बरामद
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के खेत के चावल खायेंगे अब पूर्व सीएम हरीश रावत







