नवीन चौहान.
हरिद्वार पुलिस ने स्पा सेंटरों पर अचानक छापेमारी की। इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर 08 व्यक्तियों के पुलिस एक्ट में चालान किये गए, जबकि स्पा मालिकों के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई। स्पा सेंटर सीज करने हेतु रिपोर्ट संबंधित को प्रेषित की गई है।

थाना सिडकुल पुलिस के अनुसार दिनांक 05/07/23 को एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर सिडकुल पुलिस द्वारा सिडकुल क्षेत्रांतर्गत पेंटागन स्थित स्पा सेंटर ग्रीन व फ्लोट एंड फ्लाई स्पा सेंटर पर छापेमारी की गई।
उक्त स्पा सेंटरों में कमियां एवं अनियमितता पाए जाने पर 08 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालान कर स्पा सेंटर मलिकों के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर स्पा सेंटरों को सीज करने हेतु रिपोर्ट संबंधित को प्रेषित की गई।
- Ssp नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी नशा तस्करों का तोड़ेंगे तिलिस्म, महिला सुरक्षा सर्वोपरि
- महंत रविंद्र पुरी जी ने भजन सम्राज्ञी अनुराधा पौडवाल को दिया आशीर्वाद, सनातन संस्कृति संरक्षण पर विशेष चर्चा
- आश मौहम्मद हत्याकांड: प्रेमिका के मंगेतर ने भाई के साथ मिलकर की हत्या
- आश मोहम्मद कांड का खुलासा, एसएसपी करेंगे प्रेसवार्ता
- दून हॉस्पिटल के सामने फायरिंग की घटना का मास्टरमाइंड गिरफ्तार





