नवीन चौहान.
कांवड़ मेला को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य एसएसपी हरिद्वार द्वारा बिना साइलेंसर की मोटर साईकिलों कि चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में थाना भगवानपुर पुलिस ने 06.07.23 को चौकी काली नदी बॉर्डर पर बिना साइलेंसर वाली तीन मोटरसाइकिल को सीज किया गया। तीनों बाइक यूपी नंबर की हैं।
सीज वाहन
1- हीरो स्पेलेण्डर मो0सा0- 02
2- स्पेलेण्डर मो0सा0- 01
पुलिस टीम
1- उ0नि0 संजय पुनिया
2- कानि0 1568 राजेन्द्र
3- कानि0 113 प्यारेलाल
- सिडकुल में नकली शैंपू फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार — 15 लाख की खेप बरामद
- हरियाणा का मोस्ट वांटेड, हरिद्वार पुलिस का सिरदर्द आरोपी खुद मौत की नींद सोया
- हरिद्वार बस अड्डे के स्थानांतरण, कॉरिडोर और जान्हवी मार्केट के मुददे पर व्यापारी आक्रोषित
- हरियाणा के दारोगा को गोली मारने वाले आरोपी सुनील ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
- मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला से बदमाश ने लूटी चेन