नवीन चौहान.
ज्वालापुर पुलिस ने एक अज्ञात मुस्लिम युवक के शव को दफनाने के लिए कब्रिस्तान तक पहुंचाने के लिए अपने कंधे दिये। ऐसा कर पुलिस कर्मियों ने सौहार्द की मिसाल पेश की। जिन दो पुलिस कर्मियों ने मुस्लिम युवक के शव को कंधा दिया वह दोनों हिंदु हैं। शव को सुभाष नगर स्थित कब्रिस्तान में स्थानीय लोगों की मदद से दफनाया गया।
पुलिस के मुताबिक दिनांक 30/6/2023 को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत गुरु नानक ढाबा रानीपुर झाल के पास एक अज्ञात शव पुरुष उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष लावारिस अवस्था में मिला। शव को पंचायत नामा भरकर जिला अस्पताल शव गृह में शिनाख्त के लिए रखवाया गया। जनपद के थाना कोतवाली/ डीसीआरबी/अन्य प्रचार प्रसार के माध्यम से शव की शिनाख्त का प्रयास किया गया कोई जान पहचान/सगा संबंधी/परिजन ना होने पर पोस्टमार्टम की तैयारी की गई। पंचायत नामा की कार्रवाई के बाद डॉक्टर द्वारा बताया शव किसी मुस्लिम व्यक्ति का है। प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के निर्देशानुसार चेतक पर नियुक्त कर्म0गण कॉन्स्टेबल रोहित बरोडिया व कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार द्वारा दिनांक 06/07/2023 शव को सुभाष नगर स्थित कब्रिस्तान में मुस्लिम रीति रिवाज से सुपुर्द ए खाक किया गया।
- दबिश देकर वापस लौट रहे हेड कांस्टेबल समेत दो की मौत
- हरिद्वार पुलिस की मेजबानी में 14वीं प्रादेशिक पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
- बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य दोनों खतरे में, कक्षा पांच तक के बच्चों की छुटटी
- हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण ने एक ही कैंप में 32 मानचित्रों किए स्वीकृत
- हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के बुलडोजर ने अवैध प्लॉटिंग की ध्वस्त



