नवीन चौहान.
उत्तराखंड में बारिश का दौर अभी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के आठ जिलों में बुधवार को भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि प्रदेश के अन्य पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक सभी जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जना के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं।
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की कैबिनेट में अहम फैसले: स्थायी निवासियों को सौगात
- हरिद्वार में 16 जनवरी को सभी स्कूल-आंगनबाड़ी बंद, ऑरेंज अलर्ट जारी
- हरिद्वार कोर्ट ने नीटू हत्याकांड में आरोपी छोटा की जमानत याचिका की खारिज
- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का आंदोलन तेज, हरिद्वार से गेट मीटिंग अभियान की शुरुआत
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देशों पर भूमि विवादों को एक माह में सुलझायेगी पुलिस



