नवीन चौहान.
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से तबाही का सिलसिला जारी है। भूस्खन और रास्ते बह जाने से जगह जगह रास्ते बंद है। गुरुवार सुबह कोटद्वार में मालन नदी पर बना पुल टूट गया, जिससे भाबर क्षेत्र से संपर्क टूट गया।
बारिश से जहां एक ओर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है, वहीं पहाड़ों के दरकने से मलबा आने से सड़कें बाधित हो गई। सुबह कोटद्वार भाबर का एक महत्वपूर्ण मालन पुल अचानक भरभराकर टूट गया। जिसके चलते यहां आवागमन पूरी तरह से ठप है। इसके साथ ही भाबर क्षेत्र का कई गांव से संपर्क टूट गया है।

हरिद्वार जनपद में भी लक्सर और खानपुर क्षेत्र में बाढ़ के पानी से रास्ते टूट गए हैं। कई स्थानों पर आवागमन बंद हो गया है। लोगों के घरों में भी पानी जा घुसा है। पर्वतीय जनपदों में जगह जगह रास्ते भूस्खलन की वजह से बंद है। बदरीनाथ मार्ग पर कई जगह मलबा आ गया है।
- लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर वर्ष भर चलेंगे कार्यक्रम: सांसद
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्त कार्यवाही, जनपद में तैनात सभी सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस
- सतर्कता का पहला कदम जागरूकता: कुलपति प्रो. हेमलता
- गंगधारा-2 में प्री-वैडिंग काउंसिलिंग पर होगा जोर, 15 नवंबर को देहरादून में एकदिवसीय कार्यक्रम
- युवा सम्मेलन में पहुंचे हरियाणवी गायक अमित सैनी, उमड़ा जन सैलाब





