नवीन चौहान.
लगातार हो रही बरसात के चलते हरिद्वार में काफी नुकसान हो रहा है। कई स्थानों पर सड़कें टूट गई हैं। आनेकी पुल भी पानी के तेज बहाव के चलते टूट गया है। गुरुवार को एसडीएम पूरन सिंह राणा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ जेसीबी में बैठकर टूटे हुए पुल का निरीक्षण करने पहुंचे।
एसडीएम पूरन सिंह राणा ने निरीक्षण के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ग्राम आनेकी का संपर्क मार्ग जल्द से जल्द ठीक करने के लिए निर्देशित किया। बतादें लगातार हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण आनेकी नदी में बहुत अधिक पानी आने से आनेकी पुल टूट गया है, जिससे ग्राम वासियों का संपर्क शहर से बंद हो गया है।

उप जिलाधिकारी हरिद्वार पूरन सिंह राणा ने इसका संज्ञान लेते हुए तत्काल स्थल पर पहुंचकर एवं स्वयं राहत एवं बचाव कार्यों की कमान अपने हाथों में ले ली। उन्होंने आनेकी नदी में कमर तक के पानी में उतर कर नदी को पार कर ग्राम वासियों के बीच राहत एवं बचाव सामग्री पहुंचाई।
इस दौरान एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ जेसीबी मशीन में बैठकर टूटे हुए पुल का निरीक्षण किया। ग्राम आनेकी का संपर्क मार्ग तत्काल दुरुस्त किए जाने हेतु पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया।
- जिला पंचायत उपाध्यक्ष के भाई पर गोली चलाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों पर दबिश जारी
- हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण ने दो अवैध निर्माण किए सील
- अभिभावक की भूमिका में दिखे एसएसपी डोबाल, 36 पुलिसकर्मी ‘मैन ऑफ द मंथ’ से सम्मानित
- घूसखोरी करते चौकी इंचार्ज और सिपाही रंगे हाथ गिरफ्तार
- हरिद्वार के दबंगों के अस्लाह लाइसेंस होंगे निरस्त, अपराधियों में दिखेगा कानून का भय











