नवीन चौहान.
थाना भगवानपुर को सूचना मिली की एक शिव भक्त कावड़िया बाइक चलाते हुए काली नदी से आगे बाइक से गिर कर चोट लगने से घायल हो गया था।
इस सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी काली नदी उ0नि0 संजय पुनिया, हैड कानि0 सिकन्दर, कानि0 संजीव के मौके पर जाकर शिव भक्त सचिन सोनी उम्र 22 को मौके से चौकी काली नदी उपचार हेतु लाये।

शिवभक्त कांवड़िया को चौकी पर दवा लगाकर व जलपान करवाकर सकुशल अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करवाया गया। शिव भक्त ने हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया।
- दबिश देकर वापस लौट रहे हेड कांस्टेबल समेत दो की मौत
- हरिद्वार पुलिस की मेजबानी में 14वीं प्रादेशिक पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
- बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य दोनों खतरे में, कक्षा पांच तक के बच्चों की छुटटी
- हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण ने एक ही कैंप में 32 मानचित्रों किए स्वीकृत
- हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के बुलडोजर ने अवैध प्लॉटिंग की ध्वस्त



