गंगा में स्नान करते हुए बेहोश हुआ कांवडिया, शिवम ने ऐसे बचायी जान




Listen to this article

नवीन चौहान.
कांवडियों की सेवा में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दिन रात जुटी है। देर रात करीब 23:30 बजे कांगड़ा घाट में अचानक एक व्यक्ति गंगा स्नान करते हुए बेहोश हो गया, जिस कारण वह पानी के तेज बहाव में बहने लगा।

आसपास के लोगों की चीख पुकार सुनते हुए एसडीआरएफ के जवान शिवम सिंह द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए पानी में तुरंत छलांग लगाई और बड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला। जिसके पश्चात उसे फर्स्ट एड देकर स्थानीय पुलिस की सहायता से नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया। व्यक्ति की पहचान गौरव उम्र 26 साल सोनीपत, हरियाणा के रूप में हुई।