नवीन चौहान.
उत्तराखंड पुलिस में अपर पुलिस महानिदेश के पद पर तैनात अमित सिन्हा ने भारोत्तलन प्रतियोगिता में सर्वाधिक वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने उत्तराखंड पुलिस और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस जीत के साथ ही उनका चयन विश्व चैंपियनशिप के लिए हो गया है।
जानकारी के अनुसार 12 जुलाई से 16 जुलाई 2023 तक जीएमआर स्पोर्ट्स एरेना, राजम, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में आयोजित ऑल इंडिया मास्टर्स क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस दूरसंचार/वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड पुलिस स्पोटर्स कंट्रोल बोर्ड ने 120 किग्रा भार वर्ग में कुल 435 किलोग्राम वजन (180 स्क्वाट, 95 बेंच प्रेस, 160 डेड लिफ्ट) के साथ स्वर्ण पदक अर्जित कर प्रदेश और उत्तराखण्ड पुलिस का मान बढ़ाया है।
प्रतियोगिता में 23 राज्यों से कुल 456 भारोत्तोलकों ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही अमित सिन्हा दिनांक 8-15 अक्टूबर 2023 तक उलान बातर मंगोलिया में आयोजित होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए भी चयनित हो गये हैं। अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने अमित सिन्हा की इस उपलब्धी के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी है।

- HARIDWAR कक्षा 11 के छात्र ने घर में फांसी लगाकर किया सुसाइड
- मंगलौर पुलिस की शराब तस्करी पर सर्जिकल स्ट्राइक, 10 टायरा ट्रक से 300 पेटी बरामद
- भगवान शिव की भक्ति में डूबे यो यो हनी सिंह, नीलेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की कैबिनेट में अहम फैसले: स्थायी निवासियों को सौगात
- हरिद्वार में 16 जनवरी को सभी स्कूल-आंगनबाड़ी बंद, ऑरेंज अलर्ट जारी



