रजिस्ट्रार कानूनगो प्रकरण: भाजपा पार्षद सचिन चौधरी की सूचना देने वाले को 25 हजार का इनाम












Listen to this article


दीपक चौहान
हरिद्वार जनपद के रुड़की तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो पद पर तैनात विजेन्द्र कुमार की शिकायत पर भाजपा पार्षद सचिन चौधरी , शुभम व अन्य अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपी सचिन को पकड़वाने वाले के लिए 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।


आरोप व इन धाराओं में मुकदमा दर्ज
17-07-2023 को मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए आपदा के समय राजकीय कार्य में बाधा व आपदा राहत उपकरणों को क्षतिग्रस्त करने के आरोप के आधार पर मु0अ0सं0 451/23 धारा 147, 149, 332, 353, 504, 506 I.P.C. व 51(A) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोपी फरार
मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही घटना का मुख्य आरोपी सचिन चौधरी व अन्य के बचने के लिए लगातार फरार है। पुलिस की विभिन्न टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
जनता द्वारा उक्त आरोपी सचिन चौधरी (पार्षद) की सूचना देने पर नाम गोपनीय रखते हुए उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कराने या सूचना देने वाले को 25,000/- का ईनाम दिया जाएगा।