मित्र पुलिस ने हरिद्वार की जनता को दिया का दीपावली का बडा तोहफा, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार।

लूट हत्या और रोड होल्डअप की संगीन वारदातों के बाद बैकफुट पर आई हरिद्वार की मित्र पुलिस ने शहीद दिवस पर तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर एक हरिद्वार की जनता को शांति और सकून का एक बडा तोहफा दिया है। पुलिस के हत्थे चढे तीनों बदमाशों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया था। क्षेत्र में एक के बाद एक रोड होल्डअप कर लूट की संगीन वारदात को अपराधी अंजाम दे रहे थे। लेकिन मित्र पुलिस ने अपनी जान जोखिम में डालकर बदमाशों की चुनौती को स्वीकार कर मुठभेड की और उनको गिरफ्तार किया। तीनों कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार के बाद क्षे़त्र में अपराधिक वारदातों में कमीं आयेगी। तथा क्षेत्र में सिर उठाने वाले बदमाश कुछ समय के लिये गायब हो जायेगे। मित्र पुलिस की ओर से तीनों कुख्यात बदमाशों की गिरफ्तारी हरिद्वार की जनता के लिये शांति और सकून का दीपावली गिफ्ट है।
गत कुछ दिनों से धर्मनगरी में एक के बाद एक संगीन वारदातों में इजाफा हो गया था। जनपद में बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे थे। देहात के इलाकों में बदमाश चोरी, लूट, हत्या और रोड होल्डअप की संगीन वारदात को अंजाम दे रहे थे। बदमाशों के इस आतंक ने हरिद्वार की मित्र पुलिस को पूरी तरह से वैकफुट पर ला खडा कर दिया। बदमाशों को पकडने का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। जनपद में आपराधिक वारदातों से पुलिस की कार्यशैली पर जनता सवाल खडे करने लग गई। पुलिस कप्तान कृष्ण कुमार वीके ने अपराध को काबू करने और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये अपनी रणनीति की नये सिरे से समीक्षा की। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी ममता वोहरा और तमाम क्षेत्राधिकारियों से मीटिंग कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये योजनायें तैयार की गई। जनपद की पुलिस को पूरी तरह अलर्ट किया गया था। सभी कोतवाल और थानेदारों के साथ-साथ थानों की पुलिस को मुस्तैदी और सजगता से क्षेत्र में तैनात रहने और रात्रि गश्त करने के लिये निर्देशित किया गया। पुलिस कप्तान की इस रणनीति का ये परिणाम रहा कि जनपद में एक संगीन वारदात तो विफल हो गई साथ में तीन कुख्यात बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ गये। इन बदमाशों की गिरफ्तारी ने जनपद पुलिस के मनोबल को एक बार फिर बढा दिया है।