मोबाइल स्नैचर पुलिस टीम ने दबोचे, मोबाइल और तमंचा बरामद




Listen to this article

नवीन चौहान.
मोबाइल छीनकर भागे अभियुक्त को सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से छीना गया मोबाइल फोन और एक तमंचा बरामद हुआ है।

थाना सिड़कुल में मोबाइल स्नैचिंग के सम्बन्ध में दर्ज मुकदमें में अभियुक्तों की तलाश कर रही पुलिस टीम ने दिनांक 25.07.23 को अभियुक्त प्रोनित व अभय चौहान उर्फ दीपांशु को R.H.F. कम्पनी के पास से धर दबोचा।

अभियुक्तों के कब्जे से कल दिनांक 24.07.23 को छीना गया मोबाइल व 01 तमंचा 315 बोर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमें में धाराओं की बढ़ोत्तरी की गई है।

अभियुक्तों का विवरण-
1- प्रोनित पुत्र जोगेन्द्र निवासी गोघट जिला बागपत उ0प्र0 हाल शिवम विहार कालोनी सिडकुल
2-अभय चौहान उर्फ दीपांशु पुत्र तिलकराम सिंह निवासी ग्राम सुरानगला थाना स्योहारा जिला बनौजर उ0प्र0

बरामदगी-
01 मोबाइल फोन
01 तमंचा 315 बोर

पुलिस टीम-
1- उ0नि0 बलवन्त सिंह पंवार
2- अ0उ0नि0 चन्द्रमोहन सिंह
3- का0 चन्द्रमोहन
4- का0 पवन